तमिलनाडु। चेन्नई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को दो व्यक्तियों को दुर्लभ प्राणियों के साथ गिरफ्तार किया है। ये दोनों व्यक्ति दुर्लभ प्रजाति के प्राणियों को देश के बाहर ले जाने की कोशिश कर रहे थे।
कस्टम अधिकारियों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी और इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने जब्त किए गए दुर्लभ प्राणियों की पहचान की। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार कि गए लोगों से 1 ग्रीन ट्री पाइथन, 1 स्क्रब पाइथन, 2 ब्लैक ट्री मॉनिटर लिजार्ड, 5 एमराल्ड ट्री मॉनिटर लिजार्ड, 2 ब्लू स्पॉटेड ट्री मॉनिटर लिजार्ड और 4 सेलफिन लिजार्ड को जब्त किए गए हैं।
वन अधिकारियों ने बताया कि इन दुर्लभ प्रजातियों की कीमत करोड़ों रुपए में है।
Latest India News