A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और महिला की मौत, कुल मृतकों की संख्या 11 हुई

Coronavirus: तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और महिला की मौत, कुल मृतकों की संख्या 11 हुई

कोरोना वायरस संक्रमण से 45 वर्षीय एक महिला की यहां एक अस्पताल में मौत हो गई। राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 11 पर पहुंच गई है।

Coronavirus: तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण से एक महिला की मौत, कुल मृतकों की संख्या 11 हुई- India TV Hindi Image Source : PTI Coronavirus: तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण से एक महिला की मौत, कुल मृतकों की संख्या 11 हुई

चेन्नई: कोरोना वायरस संक्रमण से 45 वर्षीय एक महिला की यहां एक अस्पताल में मौत हो गई। राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 11 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी। महिला को पांच अप्रैल को ओमनदुरार सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था और जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया,‘‘सांस लेने में तकलीफ बढ़ने से 11अप्रैल शाम साढ़े सात बजे महिला की मौत हो गई। ’’ गौरतलब है कि राज्य में संक्रमण के अब तक कुल 969 मामले हैं। बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु में शनिवार को भी कोविड-19 के एक मरीज की मौत हुई थी।

राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस के 58 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 969 हो गई। यह शनिवार शाम तक के आंकड़े हैं, जिसकी जानकारी मुख्य सचिव के षणमुगम ने दी थी। फिलहाल, राज्य ने आज के आंकड़े अभी जारी नहीं किए हैं।

Latest India News