चेन्नई: तमिलनाडु में आज एक दिन में कोरोना वायरस के 527 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 3550 हो गई है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। कुल मामलों की संख्या 42 हजार से ऊपर पहुंच गई है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,533 हो गई है, जिसमें 29453 सक्रिय हैं, 11706 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 1373 की मौत हो चुकी है।
वहीं आज से देशभर में लॉकडाउन 3 की शुरुआत हो गई है। ये लॉकडाउन पिछले 2 लॉकडाउन से अलग है। ये रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में अलग-अलग तरीके से लागू होगा। रेड में इसे सख्ती से लागू किया जाएगा तो ग्रीन जोन में कई तरह की छूट मिलेंगी।
गृह मंत्रालय ने आज (4 मई) से देश में लॉकडाउन के दौरान दी जाने वाली रियायतों को स्पष्ट कर दिया है। रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में अलग-अलग छूट दी जा रही है। तीनों ही श्रेणियों में देश में अंतरराज्यीय यात्रा, विमान एवं ट्रेन सेवाएं 17 मई तक बंद रहेंगी।
Latest India News
Related Video