A
Hindi News भारत राष्ट्रीय तमिलनाडु में Coronavirus के 161 नए केस, कुल मामलों की संख्या 2,323 हुई

तमिलनाडु में Coronavirus के 161 नए केस, कुल मामलों की संख्या 2,323 हुई

तमिलनाडु में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि जारी है और राज्य में बृहस्पतिवार को 161 नए मामले सामने आए। यह संख्या एक दिन में सामने आने वाले मामलों में अब तक सर्वाधिक है।

तमिलनाडु में Coronavirus के 161 नए केस, कुल मामलों की संख्या 2,323 हुई- India TV Hindi Image Source : तमिलनाडु में Coronavirus के 161 नए केस, कुल मामलों की संख्या 2,323 हुई

चेन्नई: तमिलनाडु में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि जारी है और राज्य में बृहस्पतिवार को 161 नए मामले सामने आए। यह संख्या एक दिन में सामने आने वाले मामलों में अब तक सर्वाधिक है। इसके साथ ही, राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,323 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

विभाग ने बुलेटिन में कहा कि आज दो महीने की एक बच्ची और 81 वर्षीय एक बुजुर्ग भी कोरोना संक्रमित पाए गए। इसने कहा कि अब तक 1,258 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। लोगों के ठीक होने के मामले में चेन्नई सबसे ऊपर है।

कोविड-19 से मौत का आज कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतकों की संख्या 27 पर रुकी है। राज्य में मंगलवार को 121 और बुधवार को 104 नए मामले सामने आए थे। वहीं, आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

गुरुवार को भारत में कोरोना वायरस के 1823 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जिसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 33,610 हो गई है। गुरुवार को कोरोना वायरस से 67 लोगों की मौत हुई, जिसके कारण देश में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1075 हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई।

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, अभी तक देश में कुल 8373 लोग कोरोना वायरस से रिकवर हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। ऐसे में गुरुवार शाम तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 24162 एक्टिव केस थे जबकि बुधवार को यह आकड़ा 22982 था।

Latest India News