चेन्नई: तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस के 69 केस सामाने आने के साथ ही राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 690 पहुंच गई। मंगलवार को राज्य में एक कोरोना के मरीज की मौत भी हुई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 9 हो गई। हालांकि, राज्य में 19 कोरोना संक्रमित लोग ठीक भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
आज सामने आए कुल 69 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 63 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं। वहीं, राज्य के कुल 690 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 633 लोग तबलीगी जमात के सदस्य हैं। इनमें से अधिकतर मामले पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी मरकज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों से संबंधित हैं।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को तमिलनाडु में संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए थे, जिनमें से करीब 48 लोगों ने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लिया था। इसके साथ ही सोमवार को तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 621 तक पहुंच गई थी। सरकार ने बताया था कि कुल 621 मामलों में से 574 संक्रमित तबलीगी जमात के कार्यक्रम से संबंधित हैं।
ऐसे में सोमवार को राज्य में संक्रमितों का जो आंकड़ा 621 था, वह मंगलवार शाम तक 69 बढ़कर 690 पहुंच गया। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले में तमिलनाडु मंगलवार को भी दक्षिणी राज्यों में सबसे ऊपर रहा।
Latest India News