नई दिल्ली/आगरा: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आगरा में स्विट्जरलैंड के एक जोड़े पर रविवार को कथित तौर पर हुए हमले के संबंध में गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है। सुषमा ने स्विट्जरलैंड के जोड़े पर हमले की खबर को साझा करते हुए ट्वीट कर कहा, "मैंने इसे अभी देखा। मैने इस संबंध में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।"
सुषमा ने कहा कि विदेश मंत्रालय के अधिकारी अस्पताल जाकर इस जोड़े से मिलेंगे। सुषमा ने एक और ट्वीट कर कहा, "मेरे मंत्रालय के अधिकारी अस्पताल में जाकर पीड़ित जोड़े से मिलेंगे।"
विदेश मंत्रालय का यह बयान आगरा में कुछ युवाओं द्वारा रविवार को लगभग एक घंटे तक स्विट्जरलैंड के एक जोड़े क्वेंटिन जेरेमी क्लेर्क और मैरी ड्रोक्स का पीछा करने, उन्हें प्रताड़ित करने और पत्थरों और छड़ी से उन पर हमला करने की खबरों के बीच आया है। इस हमले के बाद पीड़ितों को आगरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह जोड़ा कथित तौर पर 30 सितंबर को भारत आया था और आगरा के दो दिवसीय दौरे पर था।
Latest India News