A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जयपुर में जीका के बाद अब बेंगलुरू पर स्‍वाइन फ्लू का खतरा, 177 मामले सामने आए

जयपुर में जीका के बाद अब बेंगलुरू पर स्‍वाइन फ्लू का खतरा, 177 मामले सामने आए

बैंगलुरू पर स्‍वाइन फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। अभी तक बेंगलुरू में एच1एन1 फ्लू के 177 मामलों की पहचान हुई है।

<p>Swine Flu (Representational Image)</p>- India TV Hindi Swine Flu (Representational Image)

नई दिल्‍ली। सर्दियों की शुरूआत के साथ ही भारत में वायरस के हमलों का खतरा बढ़ गया है। जयपुर में घातक वायरस जीका के 55 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश के आईटी हब बैंगलुरू पर स्‍वाइन फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। अभी तक बेंगलुरू में एच1एन1 फ्लू के 177 मामलों की पहचान हुई है। एच1एन1 को सामान्‍य भाषा में स्‍वाइन फ्लू कहा जाता है, यह बीमारी मुख्‍यत: सुअरों के कारण फैलती है।

बैंगलुरू स्थित बीबीएमपी के कमिश्‍नर मंजूनाथ प्रसाद ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शहर में अभी तक 177 मामलों की पहचान हुई है। इसमें से 37 मामले बैंगलुरू के बाहर के हैं। उन्‍होंने बताया कि मरीजों पर लगातार कड़ी नज़र बनाए रखी गई है। साथ ही जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं।

हालांकि स्‍वाइन फ्लू के अभी जो आंकड़े सामने आए हैं वे पिछले साल से कम हैं। ऐसे में मंजूनाथ प्रसाद ने कहा है कि लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। प्रशासन हालात पर कड़ी नजर रखे हुए है। 

Latest India News