swami vivekanand
कोलकत्ता में रामकृष्ण मिशन और बेलूर में रामकृष्ण मठ की स्थापना
विवेकानंद एक ऐसे समाज की कल्पना करते थे जिसमे मनुष्य की जाति या धर्म से उसे न परखा जाए। उन्होंने वेदान्त के सिद्धान्तों को इसी रूप में रखा। विवेकानंद ने 1 मई 1897 में कोलकत्ता में रामकृष्ण मिशन और 9 दिसंबर 1898 को कलकत्ता के निकट गंगा नदी के किनारे बेलूर में रामकृष्ण मठ की स्थापना की।
Latest India News