A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जब विवेकानंद ने कहा था ‘एक और विवेकानंद चाहिए’ जानिए क्‍यों ?

जब विवेकानंद ने कहा था ‘एक और विवेकानंद चाहिए’ जानिए क्‍यों ?

स्वामी विवेकानंद अपना पूरा जीवन अपने गुरु गुरूदेव रामकृष्ण परमहंस को समर्पित कर चुके थे। स्वामी विवेकानन्द के ही प्रयासों से दुनिया को गुलाम भारत के इस अनमोल खजाने का पता चला जिसके बाद पूरे विश्व में शांति पाने के लिए भारत से सीखने की होड़ शुरु हो गई

swami vivekanand

कोलकत्ता में रामकृष्ण मिशन और बेलूर में रामकृष्ण मठ की स्‍थापना
विवेकानंद एक ऐसे समाज की कल्पना करते थे जिसमे मनुष्य की जाति या धर्म से उसे न परखा जाए। उन्होंने वेदान्त के सिद्धान्तों को इसी रूप में रखा। विवेकानंद ने 1 मई 1897 में कोलकत्ता में रामकृष्ण मिशन और 9 दिसंबर 1898 को कलकत्ता के निकट गंगा नदी के किनारे बेलूर में रामकृष्ण मठ की स्थापना की। 

Latest India News