नई दिल्ली: इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम कुरुक्षेत्र में बोलते हुए योगगुरु स्वामी रामदेव ने तमाम मुद्दों पर विस्तार से बात की। उन्होंने हाल ही में पतंजलि द्वारा डेयरी प्रॉडक्ट्स के मार्केट में उतरने पर कहा कि उनका उद्देश्य देश के गांवों और किसानों को समृद्ध बनाना है। इसके अलावा स्वामी रामदेव ने देश की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्थिति पर भी बात की। उन्होंने कहा कि देश में संघर्ष की स्थिति दिखाई देती है और इसके जिम्मेदार राजनीतिक दलों के साथ देश के लोग भी हैं।
पतंजलि के डेयरी प्रॉड्क्ट्स के मार्केट में उतरने पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारे प्रकल्प से किसानों का फायदा होगा। हमसे एक लाख किसान जुड़ चुके हैं और हम 2 लाख किसानों को इससे जोड़ेंगे। हमारी यात्रा 4 लाख लीटर से शुरू हुई है जिसे 10 लाख लीटर तक ले जाना है। हमने गाय के दूध, घी और यहां तक कि गोमूत्र और गोबर को भी वैल्यू दिलाई। इन प्रोडक्ट्स का मतलब केवल आर्थिक नहीं है, बल्कि किसानों की खुशहाली एवं समृद्धि भी इसके अंदर आती है।’
वहीं, देश के वर्तमान हालात पर बोलते हुए स्वामी रामदेव ने कहा, ‘इस समय देश में सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक माहौल गर्माया हुआ है। देश में संघर्ष की स्थिति दिखाई देती हैनफरत की फितरत आज शिखर पर पहुंच चुकी है जिसके जिम्मेदार सभी राजनीतिक दल हैं। देश हम सबका है, हम सब भी उतने ही जिम्मेदार हैं।’ डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरते स्तर पर रामदेव ने कहा कि इतिहास में रुपया इतना नीचे कभी नहीं गिरा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद के 70 सालों में रुपया 70 गुना गिर गया।
देखें: इंडिया टीवी ‘कुरुक्षेत्र’ में बाबा रामदेव का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू:
Latest India News