नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश के 434 शहरों एवं नगरों में कराये गए स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद आज स्वच्छ भारत रैंकिंग जारी कर दी है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में इंदौर को देशभर में पहला स्थान मिला है। वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल दूसरे स्थान है। कार्यक्रम के दौरान इंदौर की महापौर मालिनी गौड और निगम कमिश्नर भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा कि मध्य प्रदेश के शहरों में स्वच्छता को लेकर किए जा रहे कार्यों में काफी प्रगति हुई है। (दिलचस्प है IAS और विधायक की लव स्टोरी, जल्द करेंगे शादी)
शहर के प्रमुख मार्गों और बाजारों में सुबह, शाम और रात को भी लगातार सफाई की जा रही है। शहर की कचरा पेटियां हटा ली गई हैं। सभी 85 वार्ड में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महापौर मालिनी गौड़ और आयुक्त मनीष सिंह को आमंत्रण दिया गया था। इसलिए शहर की उम्मीदें काफी बढ़ गई थी।
देशभर में कराए गए सर्वे में शामिल 83 प्रतिशत से अधिक लोगों ने माना था कि स्वच्छ भारत अभियान चलाए जाने के बाद से उनका क्षेत्र पिछले वर्ष की तुलना में अधिक स्वच्छ हुआ है. सर्वे में कहा गया है कि 404 शहरों और कस्बों के 75 प्रतिशत आवासीय क्षेत्र में अधिक स्वच्छता देखी गई. इसके साथ ही 185 शहरों में रेलवे स्टेशन के आसपास का पूरा इलाका स्वच्छ बताया गया है.
शहरी विकास मंत्रालय ने इस साल 500 शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण किया है, जिसमें टॉप 25 शहरों में मध्य प्रदेश के आठ शहर शामिल हैं। यह सर्वे जनवरी से मार्च के बीच हुआ था। इसमें प्रदेश के 34 शहर शामिल किए गए थे। कार्यक्रम में टॉप 25 शहरों के महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष और अफसरों को सम्मानित किया जाएगा।
टॉप 10 शहरें.....
1 इंदौर
2 भोपाल
3 विशाखापत्तनम (विजाग)
4 सूरत
5 मैसूर (मैसूर)
6 तिरुचिरापल्ली (त्रिची)
7 नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी)
8 नवी मुम्बई
9 तिरुपति
10 वडोदरा
अगले स्लाइड में देखें पूरी लिस्ट....
Latest India News