कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों के लिए अगला सप्ताह महत्वपूर्ण होने जा रहा हैं। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन और कृषि क़ानून को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई होगी। बुधवार को मुख्य न्यायाधीश एसए बोबड़े ने कहा कि इस मामले पर स्थिति में सुधार नहीं आया है इसलिए इन सभी मामलों पर एक साथ सोमवार को सुनवाई होगी। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नए कृषि कानूनों का किसान कई महीनांे से विरोध कर रहे हैं। किसान पिछले 41 दिनों से दिल्ली के बाॅर्डर पर डटे हुए हैं।
बता दें कि आज सीजेआई एसए बोबडे के नेतृत्व वाली पीठ ने तीन कृषि कानूनों की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली एडवोकेट एमएल शर्मा की याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान सीजेआई ने कहा कि हम सभी मामलों को एक साथ सूचीबद्ध करेंगे और फिर आपके मूल मुद्रदे पर बहस करेंगे। मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने कहा कि तीनों कृषि अधिनियमों की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं पर इस शुक्रवारए 8 जनवरीए 2020 को सुनवाई होगी। इस पर साॅलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी कि अभी किसानों और सरकार के बीच बातचीत जारी है। इसके बाद सीजेआई ने फैसला दिया कि सभी मामलों को सोमवार को सुनवाई के लिए लिस्ट किया जाए।
Latest India News