नई दिल्ली। देश में पटाखों की बिक्री पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट में डाली गईं याचिकाओं पर मंगलवार के बारे में मंगलवार को फैसला आएगा। सोमवार को उच्चतम न्यायालय की तरफ से कहा गया कि पटाखों की बिक्री पर रोक के निर्देश को लेकर जो कई याचिकाएं दायर की गईं उनपर मंगलवार को फैसला होगा।
गौरतलब है कि देश में कई बार दीवाली के मौके पर कई पर्यावरणविद पटाखों की बिक्री पर रोक की मांग करते रहे हैं, पटाखों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए इनकी बिक्री पर रोक की मांग उठती है। पिछले साल भी दीवाली से पहले कोर्ट ने राजधानी दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी थी। हालांकि पटाखों की बिक्री पर रोक के बाद भी दिल्ली में पिछले साल प्रदूषण के स्तर में ज्यादा कमी देखने को नहीं मिल थी।
Latest India News