A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश पी.सी.घोष हो सकते हैं भारत के पहले लोकपाल, जल्द होगा ऐलान

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश पी.सी.घोष हो सकते हैं भारत के पहले लोकपाल, जल्द होगा ऐलान

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष को देश का पहला लोकपाल बनाए जाने की रविवार को सिफारिश की गई।

<p>pc ghosh</p>- India TV Hindi pc ghosh

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष को देश का पहला लोकपाल बनाए जाने की रविवार को सिफारिश की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, प्रख्यात कानूनविद मुकुल रोहतगी की चयन समिति ने उनका नाम तय किया और उसकी सिफारिश की।

लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बैठक में भाग नहीं लिया। वह भी समिति के सदस्य हैं।

कौन हैं पीसी घोष

जस्टिस घोष जून 2017 से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य हैं, वे 27 मई 2017 को सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त हुए थे। घोष कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं।

Latest India News