A
Hindi News भारत राष्ट्रीय महात्मा गांधी को भारत रत्न: सुप्रीम कोर्ट ने कहा बापू का पद कहीं ऊंचा, केंद्र को आदेश देने से किया इंकार

महात्मा गांधी को भारत रत्न: सुप्रीम कोर्ट ने कहा बापू का पद कहीं ऊंचा, केंद्र को आदेश देने से किया इंकार

महात्मा गांधी को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

<p>Bharat Ratna</p>- India TV Hindi Bharat Ratna

महात्मा गांधी को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस याचिका पर टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि महात्मा गांधी का ओहदा देश में भारत रत्न से कहीं ऊंचा है, उसे भारत रत्न की सीमा में नहीं बांधा जा सकता है। 

याचिका पर शुक्रवार को सुनावाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह महात्मा गांधी को भारत रत्न दिए जाने के संबंध में केंद्र सरकार को किसी प्रकार का कोई निर्देश नहीं दे सकती है। बता दें कि महात्मा गांधी को भारत रत्न दिए जाने की मांग कई मंचों से कई बार उठ चुकी है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह महत्वपूर्ण निर्णय देते हुए इस पूरी बहस पर विराम लगा दिया है। 

Latest India News