सुप्रीम कोर्ट में इस समय शाहीन बाग में प्रदर्शन को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई 23 मार्च तक टाल दी है। कोर्ट ने कहा फिलहाल इस मामले में सुनवाई के लिए माहौल नहीं है। अब इस मामले पर सुनवाई होली के बाद 23 मार्च को होगी। बता दें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकारों ने अपनी रिपोर्ट दर्ज कर दी थी। इस मामले में आज सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि हमने रिपोर्ट देख ली है। होली के बाद इसपर सुनवाई करते हैं। तब तक माहौल भी थोड़ा शांत हो जाएगा।
प्रदर्शनकारियों पर टिप्पणी करते हुए जस्टिस कौल ने कहा कि आप ऐसे सड़क पर प्रोटेस्ट नहीं कर सकते। जस्टिस कौल ने कहा कि हमने न्यूज़ में देखा कि वार्ताकारों ने अपनी तरफ़ से कोशिश की है। ज़रूरी नहीं है कि हर बार समस्या का समाधान मिल जाए। समस्या का समाधान ढूँढने के लिए आउट ओफ़ बॉक्स सोचना पड़ेगा।
Latest India News