श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने सुंजवान आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। पुलवामा में सुरक्षाबलों ने पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर मुफ्ती वकास को मार गिराया गया है। आतंकी वकास ने सुंजवान हमले समेत सुरक्षाबलों पर हुए कई हमलों की साजिश रची थी।
आतंकी वसाक सुरक्षा एजेंसियों के रेडार पर कैसे आया?
वकास घाटी में जैश का ऑपरेशनल कमांडर था। इसी ने 10 फरवरी की सुबह जैश के चार आतंकियों ने जम्मू के पास सुंजवान के आर्मी कैंप पर हमले की योजना बनाई और आतंकियों को ग्राउंड सपोर्ट दिया। इस हमले में सेना के 6 जवान शहीद हो गए थे जबकि एक नागरिक भी इस हमले में आतंकियों की गोली की शिकार बना था।
आज जिस आतंकी वकास को मारा गया है वो सुंजवान के अलावा पुलवामा हमले का भी मास्टरमाइंड रहा है। बडगाम आत लाथेरा में हुए हमले में भी आतंकी वकास का हाथ था।
Latest India News