A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सुनील अरोड़ा ने संभाला भारत के मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त का पद, 2019 आम चुनाव की होगी जिम्‍मेदारी

सुनील अरोड़ा ने संभाला भारत के मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त का पद, 2019 आम चुनाव की होगी जिम्‍मेदारी

वरिष्ठ नौकरशाह सुनील अरोड़ा ने भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है।

<p>मुख्‍य निर्वाचन...- India TV Hindi मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त  सुनील अरोड़ा 

वरिष्‍ठ नौकरशाह सुनील अरोड़ा ने भारत के मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है। 1980 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी ने मौजूदा मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओपी रावत की जगह ली। रावत फिलहाल सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त थे। पूर्व आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को पूर्व मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त नदीम जैदी के रिटायरमेंट के बाद 31 अगस्त 2017 को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था। 

जानिए कौन हैं सुनील अरोड़ा?

1980 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा का पिछले साल अगस्‍त में तीन सदस्‍यीय निर्वाचन आयुक्‍त की टीम में शामिल गया गया था। इससे पहले वे वित्त, कपड़ा एवं योजना आयोग जैसे मंत्रालयों एवं विभागों में भी विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। वे साल 1999-2002 के दौरान नागरिक विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर काम कर चुके हैं। वे पांच साल तक इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भी रहे हैं, इसमें दो साल तक वह अतिरिक्त प्रभार में थे जबकि तीन साल तक उनके पास कंपनी का पूर्णकालिक प्रभार था।

राजस्थान में धौलपुर, अलवर, नागौर और जोधपुर जैसे जिलों में तैनात रह चुके हैं। वे वर्ष 1993-1998 के दौरान मुख्यमंत्री के सचिव पद पर थे। वे वर्ष 2005-2008 के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव थे। उन्होंने राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क, उद्योग एवं निवेश विभागों में भी अपनी सेवाएं दी हैं।

Latest India News