A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सुनील अरोड़ा बने मुख्य चुनाव आयुक्त, ओपी रावत की जगह 2 दिसंबर को संभालेंगे पदभार

सुनील अरोड़ा बने मुख्य चुनाव आयुक्त, ओपी रावत की जगह 2 दिसंबर को संभालेंगे पदभार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुनील अरोड़ा को ओपी रावत की जगह चुनाव आयोग का मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। खबरों के अनुसार वह 2 दिसंबर को अपना पदभार संभालेंगे।

Sunil Arora- India TV Hindi Sunil Arora

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुनील अरोड़ा को ओपी रावत की जगह चुनाव आयोग का मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। खबरों के अनुसार वह 2 दिसंबर को अपना पदभार संभालेंगे। पूर्व आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को 31 अगस्त 2017 को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था।

जुलाई 2017 में नसीम जैदी के मुख्य चुनाव आयुक्त पद से सेवानिवृत होने के बाद तीन सदस्यीय आयोग में चुनाव आयुक्त का एक पद खाली पड़ा था। राजस्थान कैडर के 1980 बैच के IAS अफसर सुनील अरोड़ा फाइनेंस, टेक्सटाइल और प्लानिंग कमीशन जैसे महत्वपूर्ण विभागों में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव भी रह चुके हैं।

Latest India News