आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रकाबगंज थाना क्षेत्र के ईदगाह बस स्टैंड पर स्थित एक सुलभ शौचालय के सीवर में शुक्रवार सुबह विस्फोट हो गया। इसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल बताए गए हैं।
पुलिस मामले की जांच की जा रही है। सुलभ शौचालय में विस्फोट की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बचाव और राहत कार्य में जुट गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। दोनों शवों को बाहर निकाल लिया गया है। एक मृतक की पहचान दिल्ली के नांगलोई निवासी दीनदयाल के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक (शहर) समीर सौरभ ने बताया कि राहत कार्य जारी है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
Latest India News