A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के मासूम की हत्या, बस कंडक्टर गिरफ्तार

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के मासूम की हत्या, बस कंडक्टर गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में तीन बच्चों से भी पूछताछ की थी। जिसमें पता चला कि दो बच्चों ने अशोक को टॉयलेट में जाते देखा था। पूरे मामले पर निगरानी कर रहे डीसीपी कमिश्नरी सिमरदीप सिंह ने आरोपी अशोक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उधर, डीजीपी

ryan-international-school- India TV Hindi ryan-international-school

नई दिल्ली: गुरुग्राम के नामी रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के बच्चे का शव टॉयलेट में मिला था। इस मामले में बस के कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया है। करीब दस घंटे की छानबीन और स्कूल स्टाफ से पूछताछ के बाद पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस कहती है इसी ने मासूम प्रद्युम्न का कत्ल किया है। इसका नाम अशोक है। अशोक गुरूग्राम के रेयान स्कूल में पिछले आठ महीने से काम कर रहा है। ये भी पढ़ें: जेल में बंद बाबा नकली, हनीप्रीत के साथ राम रहीम भागा विदेश? जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की थ्योरी के मुताबिक सुबह करीब आठ बजे बच्चों को बस से उतारने के बाद कंडक्टर अशोक स्कूल के टॉयलेट में गया था जहां इसने मासूम प्रद्युम्न को देखा। पुलिस कहती है कि अशोक ने प्रद्युम्न के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की लेकिन प्रद्युम्न ने शोर मचा दिया। पकड़े जाने के डर से अशोक ने चाकू से बच्चे का कत्ल कर दिया। अशोक के क्रिमिनल रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी से भी सुराग मिले हैं। स्कूल की लापरवाही की जांच चल रही है।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में तीन बच्चों से भी पूछताछ की थी। जिसमें पता चला कि दो बच्चों ने अशोक को टॉयलेट में जाते देखा था। पूरे मामले पर निगरानी कर रहे डीसीपी कमिश्नरी सिमरदीप सिंह ने आरोपी अशोक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उधर, डीजीपी बीएस संधु के अनुसार, इस मामले में गुरुग्राम पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई है।

सुबह मासूम की हत्या की सूचना के बाद सैकड़ों अभिभावकों ने स्कूल में तोड़फोड़ की। परिजनों ने स्कूल की तरफ से सांत्वना देने पहुंचे शिक्षकों पर भी हमला बोल दिया। स्कूल के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने कैंपस में इकट्ठा सभी अभिभावकों को खदेड़ दिया। हंगामा कर रहे चार अभिभावकों को हिरासत में भी लिया गया। घटना के बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गई।

Latest India News