A
Hindi News भारत राष्ट्रीय विभिन्न कन्नड़ संगठनों के बंद के दौरान तोड़ फोड़, बस पर बरसाए पत्थर

विभिन्न कन्नड़ संगठनों के बंद के दौरान तोड़ फोड़, बस पर बरसाए पत्थर

कर्नाटक में विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान जम कर हिंसा हुई। नौकरी में आरक्षण की मांग कर रहे इन संगठनों के आज बुलाए बंद के दौरान मैंगलुरू में बस पर पथराव कर दिया गया।

<p>Stone Pelted</p>- India TV Hindi Stone Pelted

कर्नाटक में विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान जम कर हिंसा हुई। नौकरी में आरक्षण की मांग कर रहे इन संगठनों के आज बुलाए बंद के दौरान मैंगलुरू में बस पर पथराव कर दिया गया। प्राप्त् जानकारी के अनुसार फरंगीपेट एरिया में तिरुपति और मंगलुरु के बीच चलने वाली बस पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर पथराव किया। इससे बस के शीशे चकनाचूर हो गए। अचानक हुए इस हमले में कई यात्री घायल हो गए।

बता दें कि ये प्रदर्शन कारी सरोजिनी महिषि की रिपोर्ट को लागू करने की मांग कर रह हैं। इस रिपोर्ट में राज्य की सरकारी एवं निजी क्षेत्र की कंपनियों में कन्नडिगा लोगों को नौकरी में आरक्षण की मांग की गई है। 

Latest India News