A
Hindi News भारत राष्ट्रीय वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव, ड्राइवर की स्क्रीन और कुछ खिड़कियां टूटीं

वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव, ड्राइवर की स्क्रीन और कुछ खिड़कियां टूटीं

देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत पर पथराव का सिलसिला रुक नहीं रहा है। वाराणसी से नयी दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस एक अन्य ट्रेन पर हो रहे पथराव की चपेट में आ गयी जिससे उसके ड्राइवर की मुख्य खिड़की सहित कुछ अन्य खिड़कियों को नुकसान पहुंचा।

<p>Vande Bharat Express</p>- India TV Hindi Image Source : PTI Vande Bharat Express

देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत पर पथराव का सिलसिला रुक नहीं रहा है। वाराणसी से नयी दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस एक अन्य ट्रेन पर हो रहे पथराव की चपेट में आ गयी जिससे उसके ड्राइवर की मुख्य खिड़की सहित कुछ अन्य खिड़कियों को नुकसान पहुंचा। 

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अछाला में साथ वाली लाइन से गुजर रही डिब्रूगढ़ राजधानी से एक मवेशी कुचल गया और इससे नाराज लोगों ने उसपर पथराव किया जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस भी इसकी चपेट में आ गई। 

सीपीआरओ ने कहा, ‘‘पत्थर के टुकड़े ड्राइवर की विंडस्क्रीन और कोच संख्या सी4, सी6, सी7, सी8 और सी13 के बाहरी सीसे और सी12 के दो शीशे के पैनलों पर लगे। इससे क्षति हुई है।’’ 

बयान के अनुसार, ट्रेन में मौजूद तकनीकी कर्मचारियों ने क्षति का आकलन किया और पाया कि ट्रेन अपनी आगे की यात्रा के लिए बिलकुल ठीक है। उसमें कहा गया है, ‘‘ऐसे में ट्रेन ने अपने गंतव्य के लिए सामान्य गति से यात्रा जारी रखी। ट्रेन अपने गंतव्य नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात 11 बजकर पांच मिनट पर पहुंची।’’

Latest India News