नई दिल्ली: सीआरपीएफ के महानिदेशक राजीव राय भटनागर ने बुधवार को कहा कि इस साल जम्मू एवं कश्मीर में पथराव की घटनाओं में कमी आई है। भटनागर ने नई दिल्ली में कहा, "2017 में अब तक पथराव की केवल 424 घटनाएं सामने आई हैं, जबकि पिछले साल ऐसी 1,590 घटनाएं सामने आई थीं।" भटनागर सीआरपीएफ की 78वीं वर्षगांठ के जश्न के समारोह में बोल रहे थे। भटनागर ने सुरक्षा बलों, पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को इसका श्रेय देते हुए कहा, "सुरक्षा बलों, जम्मू एवं कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) समेत सभी एजेंसियों के संयुक्त प्रयास से यह संभव हुआ है।" ये भी पढ़ें: दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस
पथराव की घटनाओं में कमी का कारण अलगाववादी नेताओं पर एनआईए के कसते शिकंजे को माना जा रहा है। इसी क्रम में कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के संबंध में उनके खिलाफ चल रहे एक दशक से ज्यादा पुराने धनशोधन के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि शाह को श्रीनगर में गिरफ्तार किया गया था। शाह को बुधवार को दिल्ली लाया जाएगा और अदालत के सामने पेश किया जाएगा।
इससे पहले एनआईए ने हुर्रियत के 7 नेताओं को गिरफ्तार किया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद को भी टेरर फंडिंग के आरोप में पकड़ लिया है।
ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...
इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्त्र हीं कर सकते थे एंट्री
Latest India News