A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हरियाणा विधानसभा चुनाव: नूंह में वोटिंग के दौरान हिंसा, कांग्रेस-भाजपा समर्थकों के बीच चले पत्थर

हरियाणा विधानसभा चुनाव: नूंह में वोटिंग के दौरान हिंसा, कांग्रेस-भाजपा समर्थकों के बीच चले पत्थर

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान के दौरान नूंह से कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों के बीच हाथापाई और पथराव की होने की खबर है।

Stone pelting between BJP and Congress supporters in Nuh of Haryana during voting.- India TV Hindi Stone pelting between BJP and Congress supporters in Nuh of Haryana during voting. (Representative Image)

नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान जारी है। वहीं, सुबह 8.45 बजे के आसपास नूंह से कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों के बीच हाथापाई और पथराव की होने की खबर है। मेवात में मुस्लिम बहुल नूंह जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं - नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना और यहां करीब पांच लाख मतदाता हैं। 

नूंह में भाजपा नेता जाकिर हुसैन और कांग्रेस नेता आफताब अहमद के बीच करीबी मुकाबला माना जा रहा है। पूर्व में दोनों इस सीट का हरियाणा विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

Latest India News