A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गुजरात में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी के काफिले पर पथराव, काले झंडे भी दिखाए

गुजरात में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी के काफिले पर पथराव, काले झंडे भी दिखाए

बाढ़ पीड़ितों से मिलने बनासकांठा के दौरे पर गए राहुल गांधी को भारी विरोध का समाना करना पड़ा। राहुल गांधी की गाड़ी पर लोगों ने पथराव किया।

Rahul Gandhi- India TV Hindi Image Source : INDAITV Rahul Gandhi

बनासकांठा (गुजरात): बाढ़ पीड़ितों से मिलने बनासकांठा के दौरे पर गए राहुल गांधी को भारी विरोध का समाना करना पड़ा। राहुल गांधी की गाड़ी पर लोगों ने पथराव किया। जानकारी के मुताबिक बनासकांठा के धनेरा में कार्यक्रम खत्म करके राहुल का काफिला हैलीपैड की तरफ जा रहा था। हैलीपैड पर जाने के रास्ते में लोगों ने काले झंडे दिखाकर राहुल गांधी का विरोध किया। इसी दौरान राहुल की गाड़ी पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव में राहुल गांधी की गाड़ी के शीशे टूट गए। बताया जाता है कि राहुल गांधी के काफिले में करीब 15 गाड़ियां थीं।

वहीं कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल ने इंडिया टीवी को बताया कि राहुल गांधी गुजरात में बाढ़ के हालात का जायजा लेने गए थे। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक साजिश के तहत किया गया है। वहीं कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि बीजेपी के गुंडों ने राहुल गांधी के काफिले पर पथराव किया है। सबकुछ सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है।

Latest India News