Statue of Unity Inauguration: आज भारत के एक विराट पुरुष को उचित सम्मान दिया है: पीएम मोदी
प्रतिमा की कुल ऊंचाई 182 मीटर है। प्रतिमा में लगे पैर की ऊंचाई 80 फीट है जबकि हाथ की 70 फीट, कंधा 140 फीट और चेहरे की ऊंचाई 70 फीट है। अगर आपकी लंबाई 5.6 फीट है तो यह प्रतिमा आपसे 100 गुना बड़ी होगी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती के मौके पर आज ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण किया। पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा को विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बताया जा रहा है। नर्मदा डैम के पास केवडिया में ये प्रतिमा बनाई गई है। इसे बनाने में चार साल का वक्त लगा और करीब तीन हज़ार करोड़ रुपए खर्च किए गये। आज पारंपरिक तौर पर इस प्रतिमा का लोकार्पण किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केवडिया में थोड़ी देर पहले वैली ऑफ फ्लावर का उद्घाटन किया। पीएम टेंट सिटी का शुभारंभ करने के बाद सरदार की प्रतिमा का अनावरण किया। मोदी ने यहां पहुंचने से कुछ घंटे पहले ट्वीट किया, ‘‘सरदार पटेल की जयन्ती के मौके पर, ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ राष्ट्र को समर्पित की जाएगी। नर्मदा के तट पर स्थित यह प्रतिमा महान सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है।’’ ('स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' ने तोड़ा चीन का रिकॉर्ड, ये हैं दुनिया की 5 सबसे ऊंची मूर्तियां)
-सरदार साहब का संकल्प न होता, तो सिविल सेवा जैसा प्रशासनिक ढांचा खड़ा करने में हमें बहुत मुश्किल होती: पीएम मोदी
-सरदार साहब ने संकल्प न लिया होता, तो आज गीर के शेर को देखने के लिए, सोमनाथ में पूजा करने के लिए और हैदराबाद चार मीनार को देखने के लिए हमें वीज़ा लेना पड़ता:पीएम मोदी
-ये मूर्ति दुनिया को पटेल के ताकत का एहसास दिलाएगी: पीएम मोदी
-सरदार साहब के संवाद के बाद ही सैकड़ों रियासतों का भारत में विलय हुआ:पीएम मोदी
-सरदार साहब के संकल्प के कारण ही सोमनाथ का मंदिर बनकर तैयार हुआ: पीएम मोदी
-करगिल से लेकर कन्याकुमारी तक हम बिना रोक टोक के आज आ जा रहे हैं, यह सब सरदार पटेल के वजह से संभव हुआ है: पीएम मोदी
-दुनिया जिस बात के लिए हमें ताने दे रही थी, उसी बात को सरदार पटेल ने अपनी ताकत बनाया और देश को रास्ता दिखाया: पीएम मोदी
-विदेशी आक्रांताओं के सामने हमारे आपसी दुश्मनी और बैर का भाव हमारी हार का बड़ी वजह बनी। अब हमें इस गलती को नहीं दोहराना है और न ही किसी का गुलाम होना है: पीएम मोदी
-आज भारत के एक विराट पुरुष को उचित सम्मान दिया है: पीएम मोदी
-मैं सरदार साहब की इस मूर्ति को देश को समर्पित कर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं: पीएम मोदी
-जब मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर इस काम को शुरू किया था तब मुझे इस बात का विश्वास नहीं था कि एक दिन प्रधानमंत्री बन कर इस शुभ क्षण का भागी बनूंगा: पीएम मोदी
-भारत ने न सिर्फ अपने लिए एक नया इतिहास लिखा है बल्कि भविष्य के लिए भी एक मौका दिया है: पीएम मोदी
-पूरा देश सरदार पटेल की स्मृति में राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर देश के अलग-अलग कोने में हमारे देश को नौजवान दौड़ लगा रहे हैं, रन फॉर यूनिटी, उनके इस जज्बे को मैं नमन करता हूं: पीएम मोदी
-स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण करने के बाद पीएम मोदी वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे हैं
-पीएम मोदी को सीएम विजय रुपाणी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस स्मृति चिन्ह में उसी धातु का प्रयोग किया गया है जिससे प्रतीमा का निर्माण किया गया है
-गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने कहा, इतिहास वही रचते हैं जो इतिहास से प्रेरणा प्राप्त करते हैं
-सरदार पटेल की प्रतिमा का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गुजरात के सीएम विजय रुपाणी, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और अन्य नेता भी मौजूद
-गुजरात: पीएम मोदी ने टेंट सिटी नर्मदा का लोकार्पण किया
-प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’प्रतिमा के अनावरण के बाद वायु सेना के तीन विमान वहां उड़ान भरेंगे और केसरिया, सफेद और हरे रंग से आसमान में तिरंगा उकेरेंगे
-चेन्नै: राष्ट्रीय एकता दिवस और सरदार पटेल की 143वीं जयंती के उपलक्ष्य में रक्षा मंत्री निर्माला सीतारमन ने किया रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ
-पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा हम सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर नमन करते हैं, उन्होंने देश को एक किया और सच्चे मन से देश सेवा की
-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, साथ ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की 10 मुख्य बातें
- प्रतिमा की कुल ऊंचाई 182 मीटर है। प्रतिमा में लगे पैर की ऊंचाई 80 फीट है जबकि हाथ की 70 फीट, कंधा 140 फीट और चेहरे की ऊंचाई 70 फीट है।
- अगर आपकी लंबाई 5.6 फीट है तो यह प्रतिमा आपसे 100 गुना बड़ी होगी
- प्रतिमा का निर्माण लार्सन एंड टूब्रो नाम की कंपनी ने किया है और इसको बनाने की लागत 2989 करोड़ रुपए आई है
- इस प्रतिमा को इतना मजबूत बनाया गया है कि यह 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आ रही आंधी को झेल सकती है, अगर भूकंप आया तो यह रिएक्टर स्केल 6.5 तीव्रता का झटका सह सकती है
- सरदार पटेल की इस प्रतिमा का डिजाइन नोएडा के मूर्तिकार राम वी सूतर ने तैयार किया है, इसके लिए उन्होंने सरदार पटेल की लगभग 2000 पुरानी तस्वीरों का अध्ययन किया। प्रतिमा को दूर से देखने पर ऐसा लगता है कि सरदार पटेल धीरे-धीरे सरदार सरोवर बांध की तरफ बढ़ रहे हों।
- प्रतिमा के अंदर एल एलिवेटर लगा हुआ है जो सैलानियों को प्रतिमा के मध्य तक लेकर जा सकता है, एक बार में एलिवेटर के जरिए 200 यात्रियों को लेकर जाया जा सकता है।
- इस प्रतिमा तक सैलानियों को पहुंचान के लिए गुजरात सरकार केवादिया शहर से प्रतिमा तक 3.5 किलोमीटर लंबा हाईवे भी तैयार कर रही है।
- प्रतिमा को तैयार करने के लिए देश के लाखों गांवों से लगभग 135 टन लोहा इकट्ठा किया गया था।
- सेल्फी के दीवानों के लिए इस प्रतिमा के नजदीक सरकार ने कुछ सेल्फी प्वाइंट भी तैयार किए हैं
- इस प्रतिमा को तैयार करने में सिर्फ 33 महीने का समय लगा है जबकि, चीन में बनी 153 मीटर ऊंची भगवाल बुद्ध की प्रतिमा को बनाने में 11 वर्ष लगे थे।