नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, और अब इस वायरस की वजह से देश में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1990 नए संक्रमित सामने आए हैं। वहीं 49 लोगों की जान चली गई है। हालांकि साथ में वायरस को हराकर पूरी तरह से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक रविवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 824 लोगों की जान जा चुकी है, देशभर में अबतक कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 26496 तक बहुंच गए हैं, हालाकि इन मामलों में 5804 लोग एसे भी हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। यानि देश में कुल कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 19868 है। पिछले 12 घंटे में देश में कोरोना वायरस मामलों में 1554 की बढ़ोतरी हुई है।
देशभर में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है जहां पर अबतक यह वायरस 323 लोगों की जान ले चुका है। महाराष्ट्र के बाद इस वायरस की वजह से ज्यादा लोग गुजरात में मरे हैं जहां पर 133 लोगों की जान गई है। इसके बाद मध्य प्रदेश में 99 लोगों की जान जा चुकी है। अन्य राज्यों की बात करें तो दिल्ली में 54, राजस्थान में 33, आंध्र प्रदेश में 31, उत्तर प्रदेश में 27, तेलंगाना में 26, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में 18-18 तथा पंजाब में इस वायरस की वजह से 17 लोगों की जान गई है।
हालांकि वायरस से संक्रमित होने के बाद देशभर में अबतक कुल 5804 लोग ठीक भी हुए हैं और सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में ही 1076 लोग ठीक हो चुके हैं, इसके बाद तमिलनाडू में 960, दिल्ली में 869, राजस्थान में 493, और केरल में 338 लोग ठीक हुए हैं।
Latest India News