नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के लिए जिस 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी उस लॉकडाउन का आज अंतिम दिन हैं लेकिन लॉकडाउ के बावजूद देश में कोरोना वायरस मामलों में बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार सुबह तक देश में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 10000 को पार कर गई है। मंगलवार सुबह तक देश में कुल 10363 कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं।
हालांकि देश के कुल 10363 कोरोना वायरस मामलों में 1000 से ज्यादा लोग ऐसे भी हैं जो संक्रमित होने के बाद ठीक हुए हैं और अपने घर जा चुके हैं। लेकिन कोरोना वायरस देश में 339 से लोगों की जान भी ले चुका है। देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 1035 लोग ठीक हुए हैं।
देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में देखने को मिले हैं जहां पर अबतक कुल 2334 मामले सामने आ चुके हैं, महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली है जहां पर कुल 1510 कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं। तीसरे नंबर पर तमिलनाडू है जहां पर 1173 मामले सामने आए हैं। देश में अबतक सामने आए 10363 कोरोना वायरस मामलों लगभग आधे मामले इन 3 राज्यों से ही है।
इन 3 राज्यों के अलावा जहां पर कोरोना वायरस मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है उनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश आगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राजस्थान में अबतक 873, मध्य प्रदेश में 604, तेलंगाना में 562, उत्तर प्रदेश में 558 और आंध्र प्रदेश में 432 कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं।
देशभर में कोरोना वायरस की वजह से अबतक कुल 339 लोगों की जान जा चुकी है और सबसे ज्यादा 160 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है, महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश में 43, दिल्ली में 28 और गुजरात में 26 लोगों की जान गई है।
हालांकि देशभर में 1039 लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक भी हुए हैं, सबसे ज्यादा 217 लोग महाराष्ट्र में ठीक हुए हैं, इसके अलावा केरल में 198, तेलंगाना में 100, कर्नाटक में 59, गुजरात में 54, तमिलनाडू में 58 और उत्तर प्रदेश में 49 लोग ठीक हुए हैं।
Latest India News