नई दिल्ली। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को कुछ ढील के साथ 2 हफ्ते तक बढ़ाने का फैसला कर दिया है। शायद इस फैसले के पीछे की वजह देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस फैसले हैं। शनिवार को भी देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राल के मुताबिक पिछले 12 घंटे के दौरान देश में कुल 1911 नए कोरोना वारयस मामले सामने आए हैं और इनमें 1008 मामले तो अकेले महाराष्ट्र के ही हैं। महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली में 223 नए मामले बढ़े हैं और गुजरात में 326 नए केस सामने आए हैं।
देशभर में सामने आए नए कोरोना वायरस मामलों के बाद शनिवार सुबह तक देशभर में कुल कोरा वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 37336 हो गया है। हालांकि इस आंकड़े में 9951 लोग ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, लेकिन देशभर में 1218 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं।
पूरे देश में जिन राज्यों में कोरोना वायरस के सबसे मामले सामने आए हैं उनमें पहले स्थान पर महाराष्ट्र है जहां पर अबतक कुल 11506 केस सामने आ चुके हैं और 485 लोगों की जान गई है। महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर गुजरात है जहां पर अबतक 4721 केस सामने आए हैं और 236 लोगों की जान गई है, इसके बाद दिल्ली है जहां पर अबतक 3738 केस सामने आ चुके हैं और 61 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली के बाद मध्य प्रदेश में 2719, राजस्थान में 2666, तमिलनाडू में 2526 और उत्तर प्रदेश में 2328 केस सामने आ चुके हैं।
Image Source : India TVStatewise Coronavirus Cases in India including deaths and cured cases
देशभर में कोरोना वायरस को हराकर पूरी तरह ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी अब तेजी से बढ़ने लगी है जो एक राहत की बात है, पूरे देश में लगभग 9951 लोग ठीक हो चुके हैं और सबसे अधिक महाराष्ट्र में 1879 लोग, तमिलनाडू में 1312, राजस्थान में 1116 तथा दिल्ली में 1167 लोग ठीक हुए हैं।
देशभर में जिस रफ्तार से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, उसे देखते हुए ही केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 17 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि इस बार देश के जिलों को ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में बांटा गया है और ग्रीन जोन में लॉकडाउन के नियमों से कुछ ढील रहेगी, ऑरेंज जोन में ग्रीन जोन के मुकाबले कम ढील होगी और रेड जोन में बहुत कम ढील दी गई है। देशभर में कोरोना वायरस के जितने भी हॉटस्पॉट हैं उनमें किसी तरह की ढील नहीं मिलेगी।
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो अबतक 34 लाख का आंकड़ा पार हो चुका है और इसमें लगभग एक तिहाई यानि 11.31 लाख मामले अकेले अमेरिका के ही हैं। अमेरिका के बाहर ज्यादा मामले यूरोप के देशों में हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से अबतक लगभग 1.40 लाख लोगों की जान जा चुकी है जिसमें सबसे अधिक अमेरिका में 65000 से ज्यादा और यूरोप के देशों में 1.40 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है। हालांकि पूरी दुनिया में लगभग 10.81 लाख लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना वायरस को हराकर पूरी तरह ठीक भी हुए हैं।
Latest India News