A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus Cases in India: लॉकडाउन में छूट मिलने के अगले दिन बढ़े मामले, 12 घंटे में 3597 नए केस

Coronavirus Cases in India: लॉकडाउन में छूट मिलने के अगले दिन बढ़े मामले, 12 घंटे में 3597 नए केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार सुबह तक देश में कुल कोरोना वायरस मामले बढ़कर 46433 हो गए हैं और इस वायरस को हराकर ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 12727 तक पहुंच गया है।

Statewise Coronavirus cases in India- India TV Hindi Image Source : AP Statewise Coronavirus cases in India

नई दिल्ली। देशभर में लॉकडाउन में कुछ ढील मिलने के अगले दिन कोरोना वायरस के मामलों में जोरदार बढ़ोतरी हुई है। देश के ज्यादातर राज्यों में सोमवार 4 मई से लॉकडाउन की शर्तों में कुछ ढील है और आज मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोना वायरस के जो नए आंकड़े जारी किए गए हैं उनके मुताबिक पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के नए मामलों में 3597 की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि मामले बढ़ने के साथ कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी अब तेजी से बढ़ रही है। लेकिन यह जानलेवा वायरस अबतक देश में 1568 लोगों की जान भी ले चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार सुबह तक देश में कुल कोरोना वायरस मामले बढ़कर 46433 हो गए हैं और इस वायरस को हराकर ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 12727 तक पहुंच गया है। भारत में वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक होने वालों का रिकवरी रेट 27 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है और अब यह तेजी से ऊपर उठ रहा है। सोमवार शाम तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा 42836 था और मंगलवार सुबह यह बढ़कर 46433 हो गया है, यानि 12 घंटे में 3597 मामले बढ़े हैं। 

अगर पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मामलों की बात करें तो उनमें भी बढ़ोतरी हुई है, सोमवार शाम तक कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों का देश का कुल आंकड़ा 11761 था लेकिन मंगलवार सुबह यह बढ़कर 12726 हो गया है, यानि 12 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस को हराकर 965 लोग ठीक भी हुए हैं। 

Statewise Coronavirus cases in India

Latest India News