Coronavirus Cases in India: देश में 49000 से ज्यादा कोरोना मामले, 1694 की जा चुकी है जान
देश के कुल 49391 कोरोना वायरस मामलों में 14183 लोग ऐसे भी हैं जो इस वायरस को हराकर पूरी तरह से ठीक हुए हैं। देश में फिलहाल कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 33514 हो गए हैं।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण जिस रफ्तार से बढ़ रहा है वह अब डराने लगा है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में 6 मई बुधवार सुबह 9 बजे तक कुल कोरोना वायरस मामले बढ़कर 49391 हो गए हैं। यह जानलेवा वायरस देश में अबतक कुल 1694 लोगों की जान ले चुका है। हालांकि कुल 49391 मामलों में 14183 लोग ऐसे भी हैं जो इस वायरस को हराकर पूरी तरह से ठीक हुए हैं। देश में फिलहाल कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 33514 हो गए हैं।
हालांकि कोरोना वायरस का यह संक्रमण पूरे देश में तेजी से नहीं फैल रहा, देख के 4 राज्य ऐसे हैं जहां पर संक्रमण में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां पहले संक्रमण में तेज बढ़ोतरी हुई थी लेकिन अब वहां पर स्थिति कुछ हद तक नियंत्रण मे लग रही है। जिन 4 राज्यों में संक्रमण तेजी से बढ़ा है उनमें महाराष्ट्र सबसे आगे हैं जहां पर अबतक कुल 15525 मामले सामने आ चुके हैं और 617 लोगों की जान गई है, इसके बाद गुजरात है जहां पर 6245 मामले सामने आए हैं और 368 लोगों की जान गई है, दिल्ली में 5104 मामले सामने आए हैं और 64 लोगों की जान गई है और तमिलनाडू में 4958 मामले सामने आए हैं जिनमें 33 लोगों की जान गई है।
हालांकि भारत में अब कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है। पिछले 12 घंटे के दौरान देशभर में 1000 से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो कोरोना वायरस को हराकर ठीक हुए हैं। देशभर में अब कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 14183 हो गया है। मंगलवार शाम तक यह आंकड़ा 13160 था।
ठीक होने वाले लोगों में सबसे अधिक महाराष्ट्र से ही हैं जहां पर अबतक 2819 लोग ठीक हो चुके हैं, इसके बाद राजस्थान में 1525, तमिलनाडू में 1485, दिल्ली में 1468, गुजरात में 1381 और मध्य प्रदेश में 1000 लोग ठीक हो चुके हैं। अन्य राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 987, आंध्र प्रदेश में 589, तेलंगाना में 585 और केरल में 462 लोग पूरी तरह से ठीक ह चुके हैं।
दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, पूरी दुनिया में इस वायरस के 37.27 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 2.58 लाख लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि दुनियाभर में इस वायरस से संक्रमित होने के बाद 12.42 लाख से ज्यादा ठीक भी हुए हैं।