नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामले आने के साथ अब कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 5609 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं लेकिन 3002 लोग ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बुधवार सुबह 9 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 9 बजे तक देश में आए नए 5609 कोरोना वायरस मामलों के बाद देश में मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 112359 तक पहुंच गया है।
हालांकि 24 घंटे में ठीक हुए 3002 नए कोरोना वायरस मामलों के बाद देश में इस वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 45299 हो गई है। देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की बढ़ती संख्या की वजह से अब देश का रिकवरी रेट 40.31 प्रतिशत हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 132 लोगों की जान गई है जिस वजह से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3435 तक पहुंच गया है।
Image Source : India TVStatewise coronavirus cases in India
देश महाराष्ट्र अकेला ऐसा राज्य है जहां पर पूरे देश के कुल कोरोना वायरस मामलों के लगभग 35 प्रतिशत केस हैं। महाराष्ट्र में अबतक कोरोना वायरस के कुल 39297 मामले सामने आ चुके हैं और 1390 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र के बाद 13191 मामलों के साथ तमिलनाडू दूसरे, 12537 मामलों के साथ गुजरात तीसरे और 11088 मामलों के साथ दिल्ली चौथे स्थान पर है।
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, पूरी दुनिया में कुल मामलों का आंकड़ा 50 लाख को पार कर चुका है। गुरुवार सुबह 9 बजे तक पूरी दुनिया में कुल 50.85 लाख केस दर्ज किए जा चुके हैं जिनमें 3.29 लाख लोगों की जान गई है और 20.21 लाख लोग ठीक भी हुए हैं। पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस मामले अमेरिका, रूस और ब्राजील में हैं।
Image Source : India TVStatewise coronavirus cases in India
Latest India News