नई दिल्ली। बाघों को संरक्षण के लिए देश में जिस योजना पर काम हुआ है उसका असर देखने को मिला और मौजूदा समय में देश में बाघों की कुल संख्या बढ़कर 2967 बाघ हो गई है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने निवास पर यह जानकारी दी।
सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में देश के कुल 2967 बाघों में सबसे अधिक मध्य प्रदेश में हैं, मध्य प्रदेश में कुल 526 बाघ देखे गए हैं, दूसरे नंबर पर कर्नाटक है जहां 524 बाघ गिने गए हैं और तीसरे पर उत्तराखंड है जहां पर कुल 442 बाघ देखे गए हैं। सरकार ने बाघों के संरक्षण और उनकी संख्या को बढ़ाने के लिए 2022 तक जो लक्ष्य निर्धारित किया था उसे समय से बहुत पहले ही पूरा किया जा चुका है।
सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ और मिजोरम में बाघों की संख्या में कमी देखने को मिली है जबकि ओडिशा में बाघों की संख्या स्थिर बनी हुई है।
Latest India News