नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामलों में देश में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार 7 अप्रैल सुबह तक देशभर में कुल 4421 कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश के कुल कुल 4421 कोरोना वायरस मामलों में 3981 एक्टिव मामले हैं जबकि अन्य या तो ठीक हो चुके हैं या फिर मृत्यु हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद कुल 325 लोग ठीक भी हुए हैं, लेकिन 114 लोगों की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति को माइग्रेट किया गया है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 354 बढ़ी है, 24 घंटे पहले यह आंकड़ा 4067 पर था।
देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में अबतक कुल 748 केस सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडू में 621 और दिल्ली में 523 मामले सामने आए हैं। देशभर के कुल 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडू और दिल्ली के बाद जिन राज्यों में ज्यादा मामले सामने आए हैं उनमें केरल, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और राजस्थान हैं।
भारत में कोरोना वायरस से अबतक कुल 325 लोग ठीक भी हुए हैं, ठीक होने वाले ज्यादातर मामले केरल, महाराष्ट्र, तेलंगाना, हरियाणा और गुजरात तथा उत्तर प्रदेश से हैं। यह वायरस देशभर में अबतक 114 लोगों की जान भी ले चुका है और सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई है जहां पर 45 लोगों की जान गई है, महाराष्ट्र के अलावा इस वायरस मे ंज्यादा मौते गुजरात में हुई है जहां 12 लोगों की जान गई है।
Latest India News