नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और कुल मामलों का आंकड़ा 2.66 लाख को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 9,987 मामले सामने आए हैं और अब कुल मामलों का आंकड़ा 266598 हो गया है।। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 9,987 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
देश में कोरोना वायरस के नए मामले ही नहीं बढ़ रहे हैं बल्कि कोरोना वायरस की वजह से जान गांवाने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 331 लोगों की जान भी गई है और देश में इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 7466 हो गया है। देश में डेथ रेट करीब 2.5 प्रतिशत है।
देशभर में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र और गुजरात में हुई हैं, महाराष्ट्र में अबतक 3169 लोगों की जान जा चुकी है जबकि गुजरात में 1280 लोगों की जान गई है। हालांकि, देश में कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। देश के कुल 266598 कोरोना वायरस मामलों में 129214 लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट करीब 48 प्रतिशत है।
Latest India News