A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus Cases in India: 24 घंटे में रिकॉर्ड 14511 नए कोरोना मामले, 375 लोगों की गई जान

Coronavirus Cases in India: 24 घंटे में रिकॉर्ड 14511 नए कोरोना मामले, 375 लोगों की गई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से 9120 लोग ठीक हुए हैं। इन मामलों के साथ देश में अब कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 213380 हो गया है

<p>India Coronavirus cases, cured cases and death toll till...- India TV Hindi Image Source : PTI India Coronavirus cases, cured cases and death toll till June 20th

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और हर दिन नए कोरोना मामले सामने आए का नया रिकॉर्ड बन रहा है। पिछले 24 घंटे यानि शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कुल 14511 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं जो एक दिन में आए सबसे अधिक केस हैं। नए 14511 कोरोना मामलों के साथ अब देश में कुल 395048 केस हो चुके हैं, हालांकि इन मामलों में एक्टिव केस 168269 ही हैं।

देश में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण से मुक्त होकर ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से 9120 लोग ठीक हुए हैं। इन मामलों के साथ देश में अब कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 213380 हो गया है। देश में अब कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 54 प्रतिशत के पार हो गया है।

कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी देश में लगातार बढ़ रही है, देश में कोरोना वायरस से मृत्यु की दर 3 प्रतिशत के ऊपर पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे के अंदर ही देश में कोरोना वायरस की वजह से 375 लोगों की जान जाने की खबर है। अबतक यह जानलेवा वायरस देश में 12948 लोगों की जान ले चुका है। कोरोना वायरस की वजह से देशभर में सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र और दिल्ली में ही हुई हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से 142 लोगों की जान जा चुकी है जबकि दिल्ली में 66 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में यह वायरस अतक कुल 5893 लोगों की जान ले चुका है जबकि दिल्ली में 2035 लोगों की जान जा चुकी है।

Image Source : India TVState wise coronavirus cases deaths and cured cases in India including Maharashtra Delhi Gujarat and Tamilnadu till June 20th

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा 87.57 लाख को पार कर गया है और 4.62 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 46.25 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर लगभग 23 लाख केस सामने आ चुके हैं और 1.21 लाख लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 10 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 49 हजार से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 5.69 लाख केस सामने आ चुके हैं।

Latest India News