नई दिल्ली। देश में 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के नए मामले आने और कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों के आंकड़े रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 396 लोगों की जान गई है जो एक दिन में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अबतक कोरोना वायरस की वजह से 8498 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 10956 नए केस आए हैं जो एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं। अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 297535 हो गया है।
हालांकि देश में कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटे में 6165 लोग ठीक हुए हैं। देश के कुल 297535 कोरोना वायरस मामलों में 147194 लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 49 प्रतिशत को पार कर चुका है।
Image Source : INDIA TVcoronavirus cases in india,
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो पूरी दुनिया में 75.95 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 4.23 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। हालांकि दुनियाभर में कोरोना वायरस को हराकर 38.41 लाख से ज्यादा लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं जहां पर 20.89 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 1.16 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद ब्राजील में 8.05 लाख से ज्यादा, रूस में 5.02 लाख से ज्यादा, स्पेन में 2.89 लाख और ब्रिटेन में 2.91 लाख केस सामने आ चुके हैं।
Latest India News