नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण देश में जिस रफ्तार से फैल रहा है उसी रफ्तार से लोग अब ठीक भी हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के जितने मामले सामने आए हैं लगभग उससे थोड़ा कम लोग ठीक भी हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के अंदर देश में 20943 नए मामले दर्ज किए गए हैं और देशभर में अब कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 625544 हो गए हैं।
हालांकि पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 20032 लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हो गए हैं और अब देश में कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 397891 पहुंच गई है और देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट भी 60 प्रतिशत के ऊपर आ गया है।
लेकिन कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान ही देश में कोरोना वायरस की वजह से 397 लोगों की जान गई है और इस वायरस की वजह से देशभर में अबतक कुल 18213 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना वायरस की वजह से देश में सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में हुई हैं। महाराष्ट्र में यह वायरस 8178 लोगों की मौत का कारण बन चुका है जबकि दिल्ली में इसकी वजह से 2865 और गुजरात में 1886 लोगों की जान गई है। देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 227439 हैं।
कोरोना वायरस के मरीजों की पहचान के लिए देश में लगातार टेस्टिंग हो रही है। गुरुवार को ही देशभर में कुल 2.41 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं। देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़कर 92.97 लाख के पार पहुंच गया है। दुनियाभर में अमेरिका, रूस और ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा टेस्ट भारत में ही हो रहे हैं।
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1.09 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 5.24 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 61.40 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 28.37 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.31 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 15.01 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 61 हजार से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 6.61 लाख केस सामने आ चुके हैं।
Latest India News