A
Hindi News भारत राष्ट्रीय श्रीनगर-लेह राजमार्ग को करीब चार महीने के बाद यातायात के लिए खोला गया

श्रीनगर-लेह राजमार्ग को करीब चार महीने के बाद यातायात के लिए खोला गया

कश्मीर घाटी को लद्दाख क्षेत्र से जोड़ने वाले सामरिक दृष्टि से अहम 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को रविवार को यातायात के लिए खोल दिया गया।

Srinagar-Leh Highway opens- India TV Hindi Srinagar-Leh Highway opens

ज़ोजिला (जम्मू कश्मीर): कश्मीर घाटी को लद्दाख क्षेत्र से जोड़ने वाले सामरिक दृष्टि से अहम 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को रविवार को यातायात के लिए खोल दिया गया। यह राजमार्ग बर्फबारी की वजह से करीब चार महीने से बंद था। 15 कोर के जनरल कमांडिग ऑफिसर ले जनरल केजेएस ढिल्लों ने अन्य अधिकारियों के साथ ज़ीरो-प्वाइंट पर आयोजित एक समारोह में राजमार्ग को खोला।

समारिक दृष्टि से अहम इस राजमार्ग को पिछले साल दिसंबर में भारी बर्फबारी की वजह से बंद कर दिया गया था। ज़ोजीला पास समंदर के तल से 11,516 फुट ऊपर स्थित है। यह 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर लेह रोड के जरिए कश्मीर घाटी को सिंधु घाटी के बर्फ के ठंडे रेगिरस्तान से जोड़ता है।

Latest India News