A
Hindi News भारत राष्ट्रीय श्रीनगर: आतंकियों के ग्रेनेड हमले में CRPF के 4 जवानों समेत 5 घायल

श्रीनगर: आतंकियों के ग्रेनेड हमले में CRPF के 4 जवानों समेत 5 घायल

शनिवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुए तीन ग्रेनेड हमलों में 4 जवानों समेत पांच लोग घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

<p>Srinagar CRPF jawans including five were injured in the...- India TV Hindi Srinagar CRPF jawans including five were injured in the grenade attack of terrorists

नई दिल्ली: शनिवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुए तीन ग्रेनेड हमलों में 4 जवानों समेत पांच लोग घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। आतंकियों ने श्रीनगर के तीन इलाकों को निशाना बनाया था। जिसमें से पहला हमला फतहकदल और दूसरा हमला बुदशाह इलाके में हुआ, यहां सीआरपीएफ के वाहनों को निशाना बनाया गया था। (‘‘सीने में दर्द की शिकायत’’ के चलते इंद्राणी मुखर्जी को अस्पताल से छुट्टी मिली )

तीसरा हमला जहांगीर चौक में हुआ। कश्मीर में शुक्रवार को भी 5 ग्रेनेड हमले किए गए थे।  इन पाचों हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। दो ग्रेनेड हमले त्राल इलाके में किए गए। हमला सीआरपीएफ की 180 बटालियन की टुकड़ी पर हुआ। एक हमला अनंतनाग के खानबल इलाके में पुलिस पेट्रोल पार्टी पर हुआ। इसके अलावा पुलवामा और श्रीनगर में भी हमला हुआ। श्रीनगर वाला हमला सरकारी कर्मचारियों वाले रिहायशी इलाके में हुआ।ग्रेनेड हमले में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि, जम्मू कश्मीर पुलिस ने पथराव करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश और दंगा करने के आरोप में आज केस दर्ज किया , जबकि सुरक्षा बलों की गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत के मामले में सीआरपीएफ के चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया , ‘‘ नौहट्टा की घटना को लेकर दो मामले दर्ज किए गए हैं। ’’

 

Latest India News