A
Hindi News भारत राष्ट्रीय श्रीनगर में 32 घंटे बाद खत्म हुआ एनकाउंटर, 2 आतंकियों को मार गिराया गया

श्रीनगर में 32 घंटे बाद खत्म हुआ एनकाउंटर, 2 आतंकियों को मार गिराया गया

दहशतगर्दों के खात्मे के लिए हर हथियार को आजमाया जा रहा है। सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में आज उस वक्त कामयाबी हाथ लगी जब बिल्डिंग में छिपे 2 आतंकियों को घेर कर मार गिराया गया।

Srinagar-CRPF-camp-encounter-enters-second-day-gun-battle-still-on- India TV Hindi Image Source : PTI श्रीनगर में 29 घंटे से नॉनस्टॉप एनकाउंटर, बिल्डिंग में छिप पर फायरिंग कर रहे हैं आतंकी

नई दिल्ली: श्रीनगर के करण नगर सीआरपीएफ कैंप के पास आतंकियों से मुठभेड़ अब खत्म हो गई है। सीआरपीएफ कैंप पर हमले की नापाक कोशिश को अंजाम देने वाले दो आतंकियों को आज जवानों ने मार गिराया है। जिस बिल्डिंग में आतंकी छिपे हैं उस पर जवान गोलियों से लेकर रॉकेट लॉन्चर का इस्तेमाल कर रहे हैं। दहशतगर्दों के खात्मे के लिए हर हथियार को आजमाया जा रहा है। सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में आज उस वक्त कामयाबी हाथ लगी जब बिल्डिंग में छिपे 2 आतंकियों को घेर कर मार गिराया गया।

कल सुबह करीब पौने पांच बजे आतंकियों ने CRPF कैंप में घुसने की कोशिश की थी लेकिन गेट पर तैनात जवानों ने आतंकियों को कैंप में घुसने से रोक दिया जिसके दहशतगर्द कैंप के पास एक बिल्डिंग में छुप गए। CRPF ने पूरी बिल्डिंग को घेर लिया है और दोनो तरफ से रुक-रुक कर लगातार फायरिंग हो रही है। इस एनकाउंटर में भारी से भारी हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है। CRPF के कैम्प पर हमला करने की फिराक में वहां पहुंचे आतंकियों से लोहा लेते हुए सीआरपीएफ की 49वी बटालियन के जवान मो. मोजाहिद खान ने अपनी शहादत दे दी।

आमने-सामने की गोलीबारी में बिहार, आरा के पीरो के लाल मुजाहीद खां शहीद हो गये। बताया जाता है आंतंकियो ने जब हमला किया तो संतरी ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो फायरिंग शुरु कर दी। इतने में शहीद मुजाहीद ने भी मोर्चा संभाल लिया लेकिन आतंकियों की गोलियां मो. मोजाहिद खान के सीने को छलनी कर गया। उन्हें श्रीनगर में सेना और पुलिस के अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Latest India News