श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग डिग्री कॉलेज के छात्रों ने एक खेल महोत्सव के आयोजन के विरोध में आज हिंसक प्रदर्शन करते हुए इसके आयोजन के लिए पुलिस द्वारा स्थापित मंच को आग लगा दी।
खानाबल स्थित डिग्री कॉलेज के छात्रों के लिये पुलिस ने आज सुबह इस खेल महोत्सव का आयोजन किया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों के एक समूह ने कार्यक्रम आयोजन के विरोध में नारे लगाना शुरू कर दिया और पथराव करने लगे।
छात्रों ने कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर विरोध प्रदर्शन किया। रिपोर्ट के अनुसार, जब कॉलेज प्रांगण में तिंरगा फहराया गया तो बड़ी संख्या में छात्र नारे लगाने लगे। पुलिस ने कहा कि छात्रों ने होर्डिग, टेंटों और अन्य चीजों को आग के हवाले कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उपद्रवियों का पीछा किया, लेकिन और अधिक छात्र इस हिंसक प्रदर्शन में शामिल हो गये और उन्होंने मंच तथा कॉलेज परिसर में बने तंबुओं को आग लगा दी। उन्होंने बताया कि घटना में अब तक किसी के घायल होने की रिपोर्ट नहीं है।
Latest India News