नई दिल्ली। तमिलनाडु में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के चलते दक्षिणी रेलवे ने 29 जून (सोमवार) से 15 जुलाई (बुधवार) तक स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। तमिलनाडु सरकार के आग्रह पर भारतीय रेलवे ने 29 जून से 15 जुलाई के बीच राज्य के अतंर्गत चलने वाली सभी स्पेशल ट्रेनों (ट्रेन संख्या 02606/02605, 02636/02635, 02680/02679, 06796/06795, 02675/02676, 02083/02084, 02627/02628) 02628) को कैंसिल कर दिया है।
देखिए कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट
Image Source : TwitterSpecial Trains canceled list
बता दें कि, तमिलनाडु देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में तीसरे पायदान पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मुताबिक, रविवार (28 जून) सुबह 8 बजे तक यहां कोरोना वायरस के कुल 78335 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 33216 एक्टिव केस, 44094 ठीक हुए लोग और 1025 मौत शामिल हैं।
Latest India News