A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Lockdown: सिर्फ पंजीकृत लोगों को स्पेशल ट्रेन में मिलेगी जगह, रेलवे ने दी जानकारी

Lockdown: सिर्फ पंजीकृत लोगों को स्पेशल ट्रेन में मिलेगी जगह, रेलवे ने दी जानकारी

भारतीय रेलवे की तरफ से कहा गया है कि किसी भी यात्री या यात्रियों के समूह को रेलवे की तरफ से टिकट नहीं दिया जाएगा। रेलगाड़ी में सिर्फ उन्हीं लोगों को बैठने की अनुमति होगी जिनके साथ राज्य सरकार के अधिकारी आएंगे।

Railway special Trains for labours- India TV Hindi Image Source : TWITTER Train

नई दिल्ली. देशभर में अलग-अलग जगहों पर फंसे श्रमिकों को अपने-अपने घरों तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेल ने जो रेलगाड़ियां शुरू की हैं, वह गाड़ियां सभी यात्रियों के लिए नहीं हैं। भारतीय रेल की तरफ से सफाई दी गई है कि कोई भी गैर पंजीकृत यात्री अपना सामान  उठाकर रेलवे स्टेशन न पहुंचे  क्योंकि रेलवे ने जो गाड़ियां शुरू की हैं वे सभी स्पेशल गाड़ियां हैं और सिर्फ उन्हीं लोगों को गाड़ियों मे बैठने दिया जाएगा जो राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत होंगे। 

भारतीय रेलवे की तरफ से कहा गया है कि किसी भी यात्री या यात्रियों के समूह को रेलवे की तरफ से टिकट नहीं दिया जाएगा। रेलगाड़ी में सिर्फ उन्हीं लोगों को बैठने की अनुमति होगी जिनके साथ राज्य सरकार के अधिकारी आएंगे। यह राज्य सरकार को तय करना है कि गाड़ी में किसे बैठाया जाएगा।

Latest India News