नई दिल्ली। पूर्वी भारत में छठ के त्यौहार को देखते हुए भारतीय रेल ने दिल्ली से बिहार तक कई विशेष गाड़ियों की व्यवस्था की है। रेलवे ने इनकी जानकारी पिछले महीने ही जारी कर दी थी। रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर, जयनगर, पटना, दरभंगा, बरौनी और मुजफ्फरनगर के लिए विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं।
कुछ स्पेशल गाड़ियां पिछले महीने से ही शुरू हो चुकी हैं तो कुछ गाड़ियों की इस महीने से शुरू किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे ने पिछले महीने अपने ट्विटर हेंडल से इन विशेष गाड़ियों के बारे में जानकारी दी थी। रेलवे ने जो ट्वीट किया था वह इस तरह से है।
Latest India News