भारत-म्यांमार बॉर्डर पर सेना इस समय एक बड़ा ऑपरेशन चला रही है। पूर्वोत्तर में फैले आतंकवाद के खिलाफ सेना की स्पेशल फोर्सेज ऑपरेशन में शामिल हैं। सेना ने अब तक नागा आतंकी संगठन (Nationalist Socialist Council of Nagaland) के एक आतंकी को मार गिराया है। ऑपरेशन में एक कमांडो के घायल होने की भी खबर है।
बताया जा रहा है स्पेशल फोर्सेज ने सुबह करीब साढ़े सात बजे से ऑपरेशन की शुरूआत की। सेना आतंकियों के ठिकाने के नजदीक पहुंच चुकी है। सेना ने AK 56 और रेडियो सेट के अलावा हेंड ग्रेनेड भी मौके से बरामद किया है। अरूणाचल-म्यांमार बॉर्डर पर चल रहे सेना के इस बड़े ऑपरेशन को स्पेशल फोर्सेज के कमांडो अंजाम दे रहे हैं।
Latest India News