A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जिन्ना विवाद पर एएमयू को मिला बीजेपी सरकार के मंत्री का समर्थन, कहा- महापुरुषों पर उंगली नहीं उठा सकते हैं

जिन्ना विवाद पर एएमयू को मिला बीजेपी सरकार के मंत्री का समर्थन, कहा- महापुरुषों पर उंगली नहीं उठा सकते हैं

जहां एक तरफ अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश कुमार गौतम विश्वविद्यालय को चिट्ठी लिखकर जिन्ना की तस्वीर लगाने पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के मंत्री जिन्ना और विश्वविद्यालय के पक्ष में आकर खड़े हो गए हैं।

<p><span style="color: #626262; background-color:...- India TV Hindi उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या और जिन्ना।

नई दिल्ली: अलीगढ़ के बीजेपी सांसद द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना की तस्वीर लगाने पर सवाल खड़ा करने के बाद से विश्वविद्यालय बैकफुट पर नजर आ रहा था। लेकिन अब विश्वविद्यालय को बीजेपी के ही एक दूसरे नेता का ही समर्थन मिलता दिख रहा है। बसपा से आकर बीजेपी का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या ने इस पूरे विवाद पर बोलते हुए कहा है कि जिन महापुरुषों का योगदान इस राष्ट्र के निर्माण में रहा है, यदि हम उनपर उंगली उठाते हैं तो घटिया बात है। देश के बंटवारे से पहले जिन्ना का योगदान भी इस देश में था।

क्या है पूरा विवाद

भाजपा के अलीगढ़ के सांसद ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से यह स्पष्ट करने को कहा है कि वहां मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर क्यों लगाई गई है। सांसद के इस पत्र के बाद विवाद उत्पन्न हो गया है। कुलपति तारिक मंसूर को कल लिखे अपने पत्र में अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ के कार्यालय की दीवारों पर पाकिस्तान के संस्थापक की तस्वीर लगे होने पर आपत्ति जताई है। 

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता शाफे किदवई ने विश्वविद्यालय परिसर में संभवत : दशकों से लटकी जिन्ना की तस्वीर का आज बचाव किया और कहा कि जिन्ना विश्वविद्यालय के संस्थापक सदस्य थे और उन्हें छात्रसंघ की आजीवन सदस्यता दी गई थी। प्रवक्ता ने कहा , ‘‘ जिन्ना को भी 1938 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ की आजीवन सदस्यता दी गई थी। वह 1920 में विश्वविद्यालय कोर्ट के संस्थापक सदस्य और एक दानदाता भी थे। ’’ 

Latest India News