A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पुलवामा हमले के बाद जैश-ए-मोहम्‍मद ने IED एक्सपर्ट अबू बकर को बनाया कमांडर: सूत्र

पुलवामा हमले के बाद जैश-ए-मोहम्‍मद ने IED एक्सपर्ट अबू बकर को बनाया कमांडर: सूत्र

पुलवामा में जघन्य आतंकी हमला रचने के बाद एक बार फिर जैश-ए-मोहम्मद हरकत में आ गया है। पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड कामरान और राशिद गाज़ी के मारे जाने के बाद जैश ने नया कमांडर बनाया है।

<p>Jaish E Mohammed </p>- India TV Hindi Jaish E Mohammed 

पुलवामा में जघन्‍य आतंकी हमला रचने के बाद एक बार फिर जैश-ए-मोहम्‍मद हरकत में आ गया है। पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड कामरान और राशिद गाज़ी के मारे जाने के बाद जैश ने नया कमांडर बनाया है। सूत्रों के अनुसार जैश ने अबू बकर को जैश का कमांडर नया कमांडर बनाया है। अबू बकर IED बम बनाने का एक्सपर्ट माना जाता है। बताया जा रहा है कि अफ़ग़ान लड़ाकों के साथ "अबू बकर" को भी ट्रेनिंग मिली है।

सूत्रों के मुताबिक पिछले साल जुलाई के महीने में अबू बकर ने पाक अधिकृत कश्मीर से घुसपैठ की थी। ख़ुफ़िया सूत्रों ने जानकारी दी है कि पाक अधिकृत कश्मीर के बोई(BOI),मदारपुर(Madarpur),फगोश (Fagosh) और देवलियां(Deolian) के ट्रेनिंग कैम्प में जैश के 2 दर्जन फ़िदायीन आतंकियों को ख़ास ट्रेनिंग दी जा रही है। पाक आर्मी फिलहाल अन्‍य आतंकियों को घुसपैठ कराने की फ़िराक में है। इसलिए पाक आर्मी पिछले 2 दिनों में कई बार सीज़फायर का उल्लंघन कर चुका है। 

Latest India News