पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर सोनिया गांधी का वीडियो मैसेज, केंद्र सरकार को घेरा
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने #SpeakUpAgainstFuelHike के साथ एक वीडियो मैसेज ट्वीट किया।
नई दिल्ली: कांग्रेस आज देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस ने लोगों को साथ जोड़ने के लिए #SpeakUpAgainstFuelHike डि़जिटल कैंपेन भी शूरू किया है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने #SpeakUpAgainstFuelHike के साथ एक वीडियो मैसेज ट्वीट किया।
उन्होंने वीडियो में कहा, 'कोरोना महामारी के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमत में हो रही लगातार बढ़ोतरी से देशवासियों का जीना बेहद मुश्किल हो गया है।' उन्होंने कहा कि आज दिल्ली और अन्य बढ़े शहरों में पेट्रोल की 80 रुपये प्रति लीटर के पार है। पिछले तीन महीने में मोदी सरकार ने 22 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए है।'
उन्होंने कहा, यह दाम तब बढ़ाए जा रहे हैं जब कच्चे तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार कम हो रही हैं। सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने 2014 के बाद लोगों को कच्चे तेल की गिरती कीमतों का फायदा देने के जगह 12 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई, जिससे पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं।'
वहीं, दिल्ली में कांग्रेस की युवा इकाई के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ बैलगाड़ी पर बैठकर जुलूस निकाला। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की अगुवाई में संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रायसीना रोड स्थित युवा कांग्रेस के मुख्यालय से शास्त्री भवन की ओर यह जुलूस निकाला, हालांकि पुलिस ने शास्त्री भवन से कुछ दूरी पर ही इन्हें रोक दिया।
गौरतलब है कि पेट्रोल, डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला लगातार 22वें दिन सोमवार को भी जारी रहा। डीजल के दाम सोमवार को 13 पैसे बढ़कर 80.53 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गये। पिछले तीन सप्ताह में डीजल के दाम में कुल मिलाकर 11.14 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के मुताबिक सोमवार को पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 80.38 रुपये से बढ़कर 80.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 80.40 रुपये से बढ़कर 80.53 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।