हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते सोमवती अमावस्या स्नान दिनांक 19 और 20 जुलाई को स्थगित किया गया है। पुलिस ने सभी श्रृधालुओं अनुरोध किया है कि इस वर्ष पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए स्नान करने हरिद्धार ना पहुंचे। पुलिस ने बताया कि 19 और 20 जुलाई को सोमवती अमावस्या के दौरान हरिद्वार जिले की समस्त सीमाएं पूर्णतय सील रहेगी।
सोमवती अमावस्या पर हर की पैड़ी पर स्नान पूर्णत प्रतिबंधित करेगा। पुलिस ने बताया कि बाहरी प्रदेशों से यदि कोई व्यक्ति हरिद्वार पहुंचता है तो नियमानुसार 14 दिन का निवार्य इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किए जाने का प्रावधान है। नियमों का उल्लंघन करने पार हरिद्वार पुलिस द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम के अन्तर्गत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Latest India News